एएफसी चैम्पियंस लीग के दूसरे चरण के मैच में पर्सेपोलिस को चुनौती देना चाहेगा एफसी गोवा | FC Goa to challenge Persepolis in afc champions league second leg match

एएफसी चैम्पियंस लीग के दूसरे चरण के मैच में पर्सेपोलिस को चुनौती देना चाहेगा एफसी गोवा

एएफसी चैम्पियंस लीग के दूसरे चरण के मैच में पर्सेपोलिस को चुनौती देना चाहेगा एफसी गोवा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 22, 2021/12:07 pm IST

मडगांव, 22 अप्रैल (भाषा) एफसी गोवा की टीम अपने से कहीं मजबूत पर्सेपोलिस एफसी के खिलाफ इतना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पायी थी लेकिन अब शुक्रवार को यहां एएफसी चैम्पियंस लीग के ग्रुप ई के दूसरे चरण के मैच में उसके पास ईरानी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा।

एफसी गोवा पहली बार एएफसी चैम्पियंस लीग में खेल रही है, उसने इसमें अपना अभियान कतर के अल रेयान और संयुक्त अरब अमीरात के अल वाहदा के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलकर किया जो उसके लिये अच्छे नतीजे रहे। लेकिन मंगलवार को उसे पर्सेपोलिस से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और अब दोनों टीमें तीन दिन अंदर दूसरी बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

कप्तान एडु बेडिया ने 14वें मिनट में एफसी गोवा को बढ़त दिला दी थी लेकिन इसके बाद पर्सेपोलिस ने तुरंत ही वापसी करते हुए 18वें और 24वें मिनट में गोल दाग दिये और फिर पूरे मैच में ईरानी टीम का दबदबा रहा जो पिछले सत्र में उप विजेता रही थी।

एक हफ्ते के अंदर तीन मैच खेलने से कुछ खिलाड़ियों को थकान महसूस हो रही है और एफसी गोवा के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने कहा है कि शुक्रवार को कुछ नये खिलाड़ी मैच शुरू करेंगे।

भारतीय टीम के लिये इस शीर्ष स्तर की प्रतिष्ठित लीग में पहला गोल करने वाले बेडिया का शुक्रवार के मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। फेरांडो ने मैच से पहले कहा, ‘‘सभी टीमों के लिये 20 दिन में छह मैच खेलना काफी पेचीदा हो सकता है लेकिन हमारे लिये यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। हमें प्रत्येक मैच से पहले उचित तैयारी की जरूरत है ताकि हम सर्वश्रेष्ठ संभव परिस्थिति में खेल सकें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि अगला मैच मुश्किल होगा लेकिन यह एएफसी चैम्पियंस लीग है और हमसे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है। ’’

फिटनेस मुद्दों के बारे में बात करते हुए फेरांडो ने कहा, ‘‘एडु बेडिया का कल मैच में खेलना संदिग्ध है। उन्हें पिछले मैच में चोट लगी थी। यह गंभीर नहीं है लेकिन फिजियो और थेरेपिस्ट उन्हें मैच फिट करने के लिये काम कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पर्सेपोलिस के खिलाफ रणनीति की समीक्षा करेंगे। पिछले मैच में हमने जो प्रदर्शन किया था, हम उससे बेहतर की उम्मीद के साथ मैच में उतरेंगे। बतौर मुख्य कोच मेरा काम मैच के लिये सर्वश्रेष्ठ लाइन अप उतारना है। ’’

वहीं पर्सेपोलिस की टीम लगातार चौथी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी, उसने अल वाहदा के खिलाफ 1-0 की जीत से अभियान शुरू किया और फिर एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अल रेयान को 3-1 से मात दी। इसके बाद एफसी गोवा को हराया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)