फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा: हैदर अली

फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा: हैदर अली

फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा: हैदर अली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: December 12, 2020 3:55 pm IST

कराची, 12 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने शनिवार को कहा कि आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड को चोटिल आक्रामक तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से उनकी टीम की योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में आठ रन से कम औसत से सात विकेट लेने वाले फर्ग्यूसन मैन ऑफ द सीरीज थे।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आगाज 18 दिसंबर से होगा।

 ⁠

हैदर ने यहां कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि इससे हमें ज्यादा फर्क पड़ेगा क्योंकि हम उनके सभी गेंदबाजों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। हम किसी एक विशेष गेंदबाज पर ध्यान देने में विश्वास नहीं करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों को महत्व देते हैं चाहे वह फर्ग्यूसन हो या कोई और। कई बार मुख्य गेंदबाजों की जगह कामचलाऊ गेंदबाज विकेट निकाल लेते हैं। हमारी मानसिकता किसी एक गेंदबाज पर ध्यान देने की नहीं है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में