फिडे कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट एक नवंबर से

फिडे कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट एक नवंबर से

फिडे कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट एक नवंबर से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 8, 2020 3:16 pm IST

चेन्नई, आठ सितंबर ( भाषा ) विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का पता लगाने के लिये कैंडीडे्टस शतरंज टूर्नामेंट एक नवंबर से बहाल होगा । अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

फिडे ने अपनी वेबसाइट पर कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ को यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि कैंडीडेट्स टूर्नामेंट बहाल होगा जिससे मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का चयन किया जायेगा ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ आठवां दौर एक नवंबर 2020 से खेला जायेगा ।’’

 ⁠

रूस के येकातेरिनबर्ग को ही मेजबान रखा जायेगा जबकि जॉर्जिया का तबिलिसी विकल्प होगा ।

डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट सातवें दौर के बाद रोक दिया गया था । उस समय ग्रैंडमास्टर मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ( फ्रांस) और इयान नेपोमनियाश्चि ( रूस) शीर्ष पर थे ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में