क्लब विश्व कप को अगले साल तक स्थगित करने की योजना बना रहा है फीफा

क्लब विश्व कप को अगले साल तक स्थगित करने की योजना बना रहा है फीफा

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 03:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

लंदन, आठ अक्टूबर (एपी) विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी जटिलताओं को देखते हुए क्लब विश्व कप को अगले साल के शुरू तक स्थगित करने की योजना बना रहा है।

कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को देखते हुए जापान इस साल दिसंबर में होने वाले सात टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन से हट गया और दक्षिण अफ्रीका ने भी इसके बाद देश में अधिक लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर जोर देते हुए मेजबानी से इन्कार कर दिया।

फीफा से जुड़े सूत्रों के अनुसार विश्व संस्था अब इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल जनवरी या फरवरी में करना चाहती है।

मेजबान के रूप में कतर एक विकल्प है जिसने इस साल फरवरी में भी दोहा में 2020 के टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इसमें बायर्न म्यूनिख चैंपियन बना था। कतर को फिर से इस प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने से वह नवंबर 2022 में होने वाले विश्व कप के अपने स्थलों का जायजा भी ले सकता है।

एपी

पंत आनन्द

आनन्द