एफआईएच महिला विश्व कप क्वालीफायर: भारत पूल बी में, उरुग्वे के खिलाफ अभियान शुरू करेगा

एफआईएच महिला विश्व कप क्वालीफायर: भारत पूल बी में, उरुग्वे के खिलाफ अभियान शुरू करेगा

एफआईएच महिला विश्व कप क्वालीफायर: भारत पूल बी में, उरुग्वे के खिलाफ अभियान शुरू करेगा
Modified Date: January 23, 2026 / 06:47 pm IST
Published Date: January 23, 2026 6:47 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) भारत को हैदराबाद में होने वाले 2026 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप क्वालीफायर में चार टीमों वाले पूल बी में रखा गया और मेजबान देश अपने अभियान की शुरूआत आठ मार्च को उरुग्वे के खिलाफ करेगा।

भारत इसके बाद नौ मार्च को स्कॉटलैंड और 11 मार्च को वेल्स के खिलाफ अपने पूल मुकाबले खेलेगा।

इंग्लैंड, कोरिया, इटली और ऑस्ट्रिया पूल ए में शामिल हैं।

सेमीफाइनल मुकाबले 13 मार्च को खेले जाएंगे जबकि तीसरे स्थान का प्ले-ऑफ और फाइनल 14 मार्च को आयोजित होगा।

दूसरा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट चिली के सैंटियागो में 28 फरवरी से आठ मार्च तक खेला जाएगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, आयरलैंड, चिली, फ्रांस, कनाडा, मलेशिया और स्विट्जरलैंड की टीम भाग लेंगी।

हैदराबाद और सैंटियागो में होने वाले दोनों क्वालीफायर से शीर्ष तीन-तीन टीमें अगस्त में बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले 2026 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

इसके अलावा हैदराबाद और सैंटियागो क्वालीफायर में चौथे स्थान पर रहने वाली दो टीम में से जो विश्व रैंकिंग में ऊपर होगी, वह सातवीं टीम के रूप में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।

ये सात टीमें उन नौ टीम के साथ जुड़ेंगी जो पहले ही इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

भारत 2025 में एशिया कप के फाइनल में चीन से हारने के कारण इसके जरिए सीधे 2026 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा था।

चीन ने एशिया कप जीतकर सीधा क्वालीफिकेशन हासिल किया जबकि भारत को विश्व कप में जगह बनाने के लिए आठ से 14 मार्च के बीच हैदराबाद में होने वाले क्वालीफायर खेलने पड़ रहे हैं।

इसी तरह 2026 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए भी क्वालीफायर दो स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

फ्रांस, आयरलैंड, कोरिया, वेल्स, स्कॉटलैंड, कनाडा, पोलैंड और चिली की टीम 28 फरवरी से आठ मार्च तक सैंटियागो में प्रतिस्पर्धा करेंगी जबकि इंग्लैंड, मलेशिया, पाकिस्तान, मिस्र, जापान, ऑस्ट्रिया, चीन और अमेरिका की टीम एक से सात मार्च तक मिस्र के इस्माइलिया में सात उपलब्ध स्थानों के लिए खेलेंगी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहले ही 2025 एशिया कप (बिहार के राजगीर में) जीतकर 2026 एफआईएच विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का कर चुकी है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में