एआईएफएफ चुनावों को लेकर अनिश्चितता के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म

एआईएफएफ चुनावों को लेकर अनिश्चितता के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म

  •  
  • Publish Date - August 20, 2022 / 10:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त ( भाषा ) एआईएफएफ कार्यकारी समिति के चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शनिवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के मार्गदर्शन में पूरी हो गई हालांकि चुनावी प्रक्रिया को लेकर फीफा की मंजूरी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं ।

तीसरे पक्ष के गैर जरूरी दखल के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित करते हुए फीफा ने कहा था कि वह नयी कार्यकारी समिति के चुनाव के लिये फीफा की आमसभा द्वारा स्वतंत्र चुनाव समिति का गठन चाहता है ।

उच्चतम न्यायालय मामले की सुनवाई सोमवार को करेगा ।

एआईएफएफ अध्यक्ष के पद के चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने वाले सात लोगों में पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया भी हैं । 28 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिये सीओए द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सूची में उनके अलावा पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे, शाजी प्रभाकरन ( फुटबॉल दिल्ली अध्यक्ष ), एन ए हैरिस ( कर्नाटक संघ प्रमुख ), अजित बनर्जी ( आईएफए प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बड़े भाई ) , मानवेंद्र सिंह ( राजस्थान संघ प्रमुख ) और वालांका अलेमाओ ( गोवा संघ के अध्यक्ष चर्चिल अलेमाओ की बेटी ) के नाम हैं ।

भाषा मोना

मोना