हसी ने जडेजा के क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने पर आउट होने पर कहा, दोनों पहलू देख सकते हैं

हसी ने जडेजा के क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने पर आउट होने पर कहा, दोनों पहलू देख सकते हैं

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 10:16 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 10:16 PM IST

चेन्नई, 12 मई (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को लगता है कि रविवार को क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने के कारण रविंद्र जडेजा को आउट देने का फैसला किसी भी तरफ जा सकता था।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ हुई गफलत के बाद जडेजा क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने के कारण आउट होने वाले आईपीएल इतिहास में तीसरे बल्लेबाज बन गये।

जडेजा ने दूसरा रन लेने के लिए पिच का आधा हिस्सा तय कर चुके थे लेकिन इसी दौरान थर्ड मैन पर खड़े क्षेत्ररक्षक ने गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन की ओर फेंकी जिन्होंने गेंदबाज के छोर पर स्टंप को निशाना बनाया।

लेकिन यह थ्रो जडेजा के लगा और राजस्थान रॉयल्स ने अपील की। इसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार करते हुए कहा कि जडेजा को पता था कि गेंद किस दिशा की ओर जा रही थी।

हसी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इसे करीब से नहीं देखा। उसने मुड़ने की कोशिश की और इसलिये ही भागने का कोण थोड़ा बदल लिया। लेकिन सीधे दौड़ते समय उसने अपना कोण नहीं बदला। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहानी के दोनों पहलू देख सकता हूं। मैं अंपायर का फैसला समझ सकता हूं। नियम के अनुसार आप अपनी लाइन नहीं बदल सकते। इसलिये शायद यह एक निष्पक्ष फैसला था। ’’

धीमी पिच पर कम स्कोर वाले इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पांच विकेट की जीत से प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के अंत में पिचें थोड़ी धीमी हो जाती हैं। लेकिन मुझे आज का खेल पसंद आया। यह करीबी मुकाबलों में से एक था। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर