अमनदीप सहित पांच भारतीयों ने चेक लेडीज ओपन में कट हासिल किया

अमनदीप सहित पांच भारतीयों ने चेक लेडीज ओपन में कट हासिल किया

अमनदीप सहित पांच भारतीयों ने चेक लेडीज ओपन में कट हासिल किया
Modified Date: June 22, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: June 22, 2025 4:48 pm IST

बेरोन (चेक गणराज्य), 22 जून (भाषा) भारत की अमनदीप द्राल ने दूसरे दौर में अंतिम दो होल में बर्डी के साथ ईवन पार का स्कोर बनाया जिससे वह टिपस्पोर्ट चेक लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर हैं।

पहले दौर में आठ अंडर 64 का शानदार प्रदर्शन करने वाली अमनदीप के अलावा चार और भारतीय खिलाड़ी कट हासिल करने में सफल रहीं।

भारत की हिताषी बक्षी (68-70) छह अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त 32वें स्थान पर हैं।

 ⁠

दीक्षा डागर (71), त्वेसा मलिक (69) और स्नेहा सिंह (68) भी संयुक्त 61वें स्थान पर रहते हुए कट हासिल करने में सफल रहीं। कुल 71 खिलाड़ियों ने कट हासिल किया जिसमें दो एमेच्योर भी शामिल रहीं।

स्विट्जरलैंड की गोल्फर किम मेटरॉक्स करियर के सर्वश्रेष्ठ नौ अंडर 63 के स्कोर से कुल 13 अंडर के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में