वर्तमान पर फोकस करने से तोक्यो में मदद मिली : उदिता

वर्तमान पर फोकस करने से तोक्यो में मदद मिली : उदिता

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

बेंगलुरू, 15 सितंबर ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर उदिता का मानना है कि वर्तमान पर फोकस करने से उनकी टीम को तोक्यो ओलंपिक में शुरूआती नाकामियों से उबरकर इतिहास रचने में मदद मिली ।

भारतीय महिला हॉकी टीम तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही जिसने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया ।

उदिता ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि पहले तीन मैचों में मिली हार के बाद वर्तमान पर फोकस करने से ही हम वापसी कर सके । इससे हमें आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने में भी मदद मिली और हमने तोक्यो में इतिहास रच डाला । ’’

अपने ओलंपिक अनुभव के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ एक युवा खिलाड़ी के तौर पर हमने इस ऐतिहासिक अभियान से बहुत कुछ सीखा । हमने जाना कि दबाव का सामना कैसे किया जाता है और कैसे वर्तमान पर फोकस करने से मदद मिलती है ।’’

हिसार में जन्मी यह खिलाड़ी इस समय बेंगलुरू के भारतीय प्राधिकरण केंद्र में सीनियर महिला टीम की 25 संभावित खिलाड़ियों के शिविर में है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता