इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा एमबीई से सम्मानित
इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा एमबीई से सम्मानित
लंदन, 30 दिसंबर (भाषा) किसी भी खेल में इंग्लैंड के लिए खेलने वाली दक्षिण एशियाई मूल की पहली महिला ईशा गुहा को समावेशिता और क्रिकेट में सेवाओं के लिए वहां के राजा के नए साल के सम्मान में एमबीई (मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश अंपायर) से सम्मानित किया गया।
दो बार विश्व कप विजेता टीम की सदस्य रहीं ईशा ने आठ महिला टेस्ट, 83 एकदिवसीय और 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने अपनी मध्यम तेज गति की गेंदबाजी से कुल 148 विकेट लिए।
ईशा ने नौ मार्च 2012 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। इसी दिन पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
ईशा जब सिर्फ 26 साल की थीं जब उन्होंने क्रिकेट से बाहर जीवन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने खेलने के करियर को खत्म करने का फैसला किया।
लेकिन इससे पहले उन्होंने 2009 में 50 ओवर के विश्व कप और टी20 विश्व कप दोनों में इंग्लैंड की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ईशा 2005 और 2007-08 में इंग्लैंड की दो महिला एशेज जीत का भी हिस्सा थीं जिसमें उन्होंने बोवरल में 100 रन पर नौ विकेट के साथ मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
क्रिकेट से संन्यास के बाद ईशा ने अंजुम चोपड़ा और लिसा स्थालेकर जैसी अपनी कुछ समकालीन खिलाड़ियों की तरह कमेंट्री शुरू की।
वर्ष 2017 में ईशा पेशेवर क्रिकेटर्स संघ (पीसीए) के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनीं।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



