एमसीए के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पद की दौड़ में

एमसीए के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पद की दौड़ में

एमसीए के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पद की दौड़ में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: December 4, 2020 9:35 am IST

मुंबई, चार दिसंबर ( भाषा ) मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता आशीष शेलार ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये नामांकन भरा है जो 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव में निवर्तमान अजय सिंह को चुनौती देंगे ।

उन्होंने बुधवार को नामांकन भरा और उनका नाम बीएफआई मतदाताओं की सूची में शामिल कर लिया गया ।

बीएफआई चुनाव सितंबर में ही होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण टालने पड़े । अब गुरूग्राम में होने वाली एजीएम में चुनाव कराये जायेंगे ।

 ⁠

शेलार ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं मुक्केबाजी परिवार से जुड़ने को लेकर उत्सुक हूं । इस महत्वपूर्ण ओलंपिक खेल को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना चाहता हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जमीनी स्तर पर मुक्केबाजी को मजबूत करना चाहता हूं जो अभी तक अनदेखा रहा है । क्रिकेट और फुटबॉल दिग्गजों से अपने संपर्क का इस्तेमाल करके एलीट मुक्केबाजों को और प्रोत्साहित कर सकता हूं ताकि वे देश का और नाम रोशन कर सकें ।’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में