फार्मूला वन टीम हास ने रूसी ड्राइवर मोजेपिन का अनुबंध समाप्त किया

फार्मूला वन टीम हास ने रूसी ड्राइवर मोजेपिन का अनुबंध समाप्त किया

फार्मूला वन टीम हास ने रूसी ड्राइवर मोजेपिन का अनुबंध समाप्त किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: March 5, 2022 7:20 pm IST

कनापोलिस (अमेरिका), पांच मार्च (एपी) हास फार्मूला वन टीम ने रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के ड्राइवर निकिता माजेपिन का अनुबंध ‘तुरंत प्रभाव’ से खत्म कर दिया।

माजेपिन ने इसके बाद ट्वीट किया कि वह ‘बहुत निराश’ हैं।

फार्मूला वन के रूस ग्रां प्री के साथ अपना अनुबंध समाप्त करने के फैसले के बाद हास टीम ने यह घोषणा की। यह अनुबंध 2025 तक था।

 ⁠

हास ने रूस की कंपनी यूरालकाली का प्रायोजन भी खत्म कर दिया है जो माजेपिन की पिता की कंपनी है।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में