दोस्त अभिषेक ने शुभमन को कराया स्पिन के खिलाफ अभ्यास

दोस्त अभिषेक ने शुभमन को कराया स्पिन के खिलाफ अभ्यास

दोस्त अभिषेक ने शुभमन को कराया स्पिन के खिलाफ अभ्यास
Modified Date: September 20, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: September 20, 2025 9:42 pm IST

दुबई, 20 सितंबर (भाषा) शुभमन गिल अभ्यास के प्रति जुनूनी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले से पहले हुए वैकल्पिक नेट सत्र में भी वह खुद को नेट्स पर जाने से नहीं रोक पाए जबकि उनके साथियों ने आराम करने को तरजीह दी थी ।

दुबई से अबुधाबी की दो घंटे की थकाऊ यात्रा और भीषण गर्मी में 40 ओवर खेलने के बाद भारतीय टीम के 12 खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया।

लेकिन गिल जानते हैं कि वह अपने ही मानकों से काफी पीछे हो गए हैं क्योंकि उन्होंने तीन ग्रुप मैच में सिर्फ 35 रन बनाए हैं।

 ⁠

इस एशिया कप में साफ दिखा कि उन्हें स्पिन के खिलाफ दिक्कत हो रही है। और जब गिल को नेट सत्र के दौरान मदद की जरूरत पड़ी तो उनके मित्र अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के स्पिनर बन गए और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन्हें लंबे समय तक अभ्यास कराया।

अभिषेक लगातार आर्म बॉल और सपाट गेंदें फेंकते रहे। गिल ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से असफल रहे। वह एक भी प्रयास में सफल नहीं हो पाए। एक बार तो अभिषेक ने आकर उन्हें सुझाव भी दिया कि वह ट्रैक पर आकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट लॉफ्टेड शॉट लगाएं।

वरुण चक्रवर्ती के स्पैल ने गिल की हताशा को और उजागर कर दिया।

नेट तेज गेंदबाजों के आने के बाद वह सहज दिखे। उन्होंने उन पर सीधे लॉफ्ट शॉट लगाए और कुछ को मैदान से बाहर भी किया। फिर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने उन्हें बल्ले का बाहरी किनारा लगाने के लिए मजबूर भी कर दिया।

इतने प्रयासों के बावजूद यह एक संतोषजनक सत्र नहीं रहा।

उप कप्तान गिल स्पिन के खिलाफ खेलने में आत्मविश्वास से भरे नहीं दिखते और वह जानते हैं कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विफलता भारत पर शुरुआती दबाव बना सकती है।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में