गरबाइन मुगुरजुआ ने शिकागो ओपन का खिताब जीता |

गरबाइन मुगुरजुआ ने शिकागो ओपन का खिताब जीता

गरबाइन मुगुरजुआ ने शिकागो ओपन का खिताब जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : October 4, 2021/10:01 am IST

शिकागो, चार अक्टूबर (एपी) स्पेन की गरबाइन मुगुरजुआ ने ट्यूनिशिया की ओन्स जबेर को तीन सेट तक चले फाइनल में पराजित करके शिकागो फॉल टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब जीता।

यह उनका इस सत्र में डब्ल्यूटीए टूर में दूसरा और करियर का नौवां खिताब है।

इस साल मार्च में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली नौवीं वरीयता प्राप्त मुगुरजुआ ने 16वीं रैंकिंग की जबेर को 3-6, 6-3, 6-0 से हराया।

जबेर ने पहले सेट के चौथे गेम में मुगुरजुआ की सर्विस तोड़ी तथा बैकहैंड विनर से यह सेट अपने नाम किया। जबेर ने दूसरे सेट के शुरू में मुगुरजुआ की सर्विस तोड़कर 3-2 से बढ़त बनायी।

मुगुरजुआ ने हालांकि इसके बाद अच्छी वापसी की और तुरंत ही ब्रेक प्वाइंट लेकर बराबरी कर दी। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेम जीतकर दूसरा सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में मुगुरजुआ को जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने जबेर को एक भी गेम नहीं जीतने दिया।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers