घोषाल और पल्लीकल की जोड़ी स्क्वाश मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में |

घोषाल और पल्लीकल की जोड़ी स्क्वाश मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

घोषाल और पल्लीकल की जोड़ी स्क्वाश मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : August 4, 2022/9:10 pm IST

बर्मिंघम, चार अगस्त ( भाषा ) शीर्ष वरीयता प्राप्त दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्क्वाश स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जिन्होंने वेल्स के पीटर क्रीड और एमिली विटलॉक को 11 . 8, 11 . 4 से हराया ।

पल्लीकल के दमदार फोरहैंड और घोषाल के कलात्मक बैकहैंड का वेल्स की टीम के पास कोई जवाब नहीं था ।

इस भारतीय जोड़ी ने इस साल की शुरूआत में विश्व युगल खिताब जीता था और वे यहां स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार हैं ।

इससे पहले युवा सुनयना कुरूविला और अनाहत सिंह की जोड़ी महिला युगल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।

पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में उतरी सुनयना और 14 वर्ष की अनाहत ने पहले मैच में येहेनी कुरूप्पू और चनित्मा सिनाली को सीधे गेम में 11 . 9, 11 . 4 से हराया ।

अनाहत ने महिला एकल वर्ग में भी एक दौर जीता और युगल में भी शानदार प्रदर्शन किया ।

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की विश्व चैम्पियन जोड़ी भी इस वर्ग में खेल रही हैं और स्वर्ण की दावेदार है ।

अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार ने भी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स के लुका रीच और जो चैपमैन को हराकर पुरूष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।

वहीं मिश्रित युगल में जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू की अनुभवी जोड़ी आस्ट्रेलिया के डोन्ना लोबान और कैमरन पिल्लै से 8 . 11, 9 . 11 से हारकर बाहर हो गई ।

इससे पहले कल सौरव घोषाल एकल वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने । भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)