तीसरे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेंगे गोवा और जमशेदपुर

तीसरे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेंगे गोवा और जमशेदपुर

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

फातोर्दा, 13 जनवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी और एफसी गोवा के बीच गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल प्रतियोगिता के मैच में दोनों टीमों की निगाह तीसरा स्थान हासिल करने पर टिकी रहेगी।

गोवा के अभी 10 मैचों में 15 जबकि जमशेदपुर के इतने ही मैचों में 13 अंक हैं। हैदराबाद के भी गोवा के समान 15 अंक हैं लेकिन गोल अंतर में वह आगे है। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। मुंबई 25 अंक लेकर पहले और एटीके मोहन बागान 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

गोवा के कोच जुआन फेरांडो एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान देना चाहते हैं।

फेरांडो ने कहा, ‘‘अब हमारे लिए यह जरूरी है कि हम एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान दें। फुटबाल में प्रत्येक मैच मायने रखता है। हमें एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान केंद्रित करना होगा और अगला मुकाबला भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह (जमशेदपुर) एक अच्छी टीम है और उसमें बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारे लिए, यह एक नया अध्याय है और हम हर दिन रक्षापंक्ति और आक्रमण में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम जमशेदपुर के खिलाफ पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे।’’

जमशेदपुर के कोच ओवेन कॉयले इस बात से अच्छी तरह से अवगत हैं कि वे एफसी गोवा के खिलाफ कोई गलती नहीं कर सकते हैं।

कॉयले ने कहा, ‘‘ हमें व्यक्तिगत गलतियों को सुधारकर आगे बढ़ना है और सुधार जारी रखना है। यह हमें एफसी गोवा के खिलाफ करना होगा, जो कि बहुत अच्छी टीम है। हमें कड़ी मेहनत जारी रखनी है।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता