सुरूचि . सौरभ की जोड़ी को निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य
सुरूचि . सौरभ की जोड़ी को निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य
ब्यूनस आयर्स, 10 अप्रैल (भाषा) सुरूचि और एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में हमवतन मनु भाकर और रविंदर सिंह को 16 . 8 से हराकर कांस्य पदक जीता ।
सौरभ ने चारों निशानेबाजों में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं सीरिज में 10.7 स्कोर किया ।
इससे पहले भारतीय जोड़ियां दो चीनी जोड़ियों के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं ।
सुरूचि और सौरभ ने 581 स्कोर किया जबकि मनु और रविंदर का स्कोर 579 रहा ।
भारत का यह इस विश्व कप में आठवां पदक है । भारत ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य जीते हैं ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



