पेनल्टी पर चूकने के बाद ग्रेनाडा निचली लीग में खिसका |

पेनल्टी पर चूकने के बाद ग्रेनाडा निचली लीग में खिसका

पेनल्टी पर चूकने के बाद ग्रेनाडा निचली लीग में खिसका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 23, 2022/12:20 pm IST

मैड्रिड, 23 मई (एपी) दूसरे हाफ में पेनल्टी पर गोल करने से चूकने के कारण ग्रेनाडा की टीम इस्पानयोल के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलकर शीर्ष ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट से निचली लीग में खिचक गई।

केडिज की टीम हालांकि अपने अंतिम मुकाबले में अलावेस को 1-0 से हराकर स्पेन की शीर्ष लीग में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही।

जॉर्ज मोलिना को इस्पानयोल के खिलाफ 72वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करने का मौका मिला लेकिन वह चूक गए और टीम को निचली लीग में खिसकना पड़ा। मोलिना अगर गोल कर देते तो टीम ला लीगा में बरकरार रहती।

केडिज ने एंथोनी लोजानो के गोल की बदौलत अलावेस को हराकर ला लीगा में अपनी जगह बरकरार रखी।

केडिज की टीम 38 मैच में 39 अंक के साथ 17वें स्थान पर रही। ग्रेनाडा के अलावा लेवांते और अलावेस भी निचली लीग में खिसक गए जिनके 38 मैच में क्रमश: 38, 35 और 31 अंक रहे।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)