अराविंद से ड्रॉ खेलकर गुकेश की खिताब की उम्मीदें खत्म

अराविंद से ड्रॉ खेलकर गुकेश की खिताब की उम्मीदें खत्म

अराविंद से ड्रॉ खेलकर गुकेश की खिताब की उम्मीदें खत्म
Modified Date: January 31, 2026 / 08:26 pm IST
Published Date: January 31, 2026 8:26 pm IST

विज्क आन जी , 30 जनवरी (भाषा) डी गुकेश ने हमवतन अराविंद चिदंबरम से ड्रॉ खेला जिससे टाटा स्टील मास्टर्स 2026 में इस मौजूदा विश्व चैम्पियन की खिताब की उम्मीदें खत्म हो गई ।

आर प्रज्ञानानंदा भी विंसेंट केमेर के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सके ।

साल के पहले सुपर टूर्नामेंट में दो दौर ही बाकी हैं और उजबेकिस्तान के सिंदारोव तथा अब्दुसत्तोरोव सात सात अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।

हाल ही में विश्व शतरंज कप जीतने वाले सिंदारोव ने अर्जुन एरिगेसी को हराया ।

गुकेश का सामना अब नीमैन और फिर केमेर से होगा ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में