हैंडबॉल टीम की एशियाई चैंपियनशिप में भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश

हैंडबॉल टीम की एशियाई चैंपियनशिप में भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 10:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

लखनऊ, 14 जनवरी (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को 20 वीं एशियाई पुरुष हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय हैंडबॉल टीम की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति ए आर मसूदी और न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जौहरी की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को मोहित यादव की ओर से दायर रिट याचिका पर दिया।

अपने आदेश में पीठ ने कहा कि भारतीय हैंडबॉल टीम की भागीदारी सुनिश्चित की जाएA टीम को पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया है और जिसके लिए बजट की स्वीकृति का भी निर्धारण हो चुका है।

इसके साथ ही पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय खेल प्राधिकरण इस तथ्य के बावजूद आवश्यक कार्रवाई का निर्णय ले सकता है कि भारतीय हैंडबॉल महासंघ के प्रबंधन निकाय के गठन के बारे में कुछ विवाद पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है ।

याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि भारतीय हैंडबॉल महासंघ में कुछ आंतरिक विवाद के कारण टीम को इस महीने के अंत में 20वीं एशियाई पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नहीं भेजा जा रहा है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा पंत

पंत