हैरिस इंग्लिश ने सात साल में पहला पीजीए खिताब जीता

हैरिस इंग्लिश ने सात साल में पहला पीजीए खिताब जीता

हैरिस इंग्लिश ने सात साल में पहला पीजीए खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: January 11, 2021 5:09 am IST

कपालुआ (हवाई), 11 जनवरी (एपी) हैरिस इंग्लिश ने सेंट्री टूर्नामेंट ऑफ चैंपियन्स गोल्फ प्रतियोगिता में जीत दर्ज करके पीजीए टूर में पिछले सात वर्षों में अपना पहला खिताब जीता।

इंग्लिश 18वें होल में 10 फुट से ईगल बनाने से चूक गये जिसके कारण उन्हें जोकिम नीमैन के साथ प्लेऑफ खेलना पड़ा। उन्होंने 18वें होल में छह फुट से बर्डी बनायी और अंतिम दिन का उनका स्कोर चार अंडर 69 रहा।

नीमैन ने आखिरी दौर में 64 का स्कोर बनाया लेकिन प्लेऑफ में वह चूक गये और इंग्लिश 2013 के बाद पहली बार पीजीए टूर में खिताब जीतने में सफल रहे। यह उनका करियर का तीसरा खिताब है।

 ⁠

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में