हैदराबाद को 124 रन से हराकर हरियाणा फाइनल में, झारखंड से खिताबी मुकाबला

हैदराबाद को 124 रन से हराकर हरियाणा फाइनल में, झारखंड से खिताबी मुकाबला

हैदराबाद को 124 रन से हराकर हरियाणा फाइनल में, झारखंड से खिताबी मुकाबला
Modified Date: December 16, 2025 / 09:09 pm IST
Published Date: December 16, 2025 9:09 pm IST

पुणे, 16 दिसंबर (भाषा)  सामंत जाखड़ और अंकित कुमार की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हरियाणा ने मंगलवार को यहां हैदराबाद को 124 रनों से करारी शिकस्त देकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की की जहां उसका सामना झारखंड से होगा।

सलामी बल्लेबाज अंकित ने 27 गेंदों में 57 रन की पारी के अलावा अर्श रंगा (30) के साथ  7.4 ओवर में 81 रनों की साझेदारी कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और एक चौका मारा।

हैदराबाद ने इसके बाद कुछ विकेट चटकाये लेकिन छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आये जाखड़ ने 22 गेंद में आठ छक्के और एक चौका की मदद से 60 रन की आक्रामक पारी के साथ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।

 ⁠

पार्थ वत्स ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगा कर 45 रन बनाए और हरियाणा ने सात विकेट पर 246 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

हैदराबाद की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई।

अमित राणा ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि जाखड़ (16 रन पर दो विकेट), इशांत भारद्वाज (35 रन पर दो विकेट) और अंशुल कंबोज (16 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट लिए।

हैदराबाद की ओर से राहुल बुद्धि ने 24 गेंदों में 37 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे।

इससे पहले ग्रुप के अन्य मैच में अजिंक्य रहाणे के नाबाद 72 रन और सरफराज खान के 22 गेंद में 73 रन की मदद से मुंबई ने राजस्थान को तीन विकेट से हराया ।

रहाणे ने 41 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाये लेकिन सरफराज ने 22 गेंद में 73 रन की पारी में सात छक्के और छह चौके जड़े ।

जीत के लिये 217 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने विकेट गंवाने के बावजूद रनगति बनाये रखी और 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया ।

रहाणे और सरफराज ने दूसरे विकेट के लिये 39 गेंद में 111 रन जोड़े ।

सरफराज को मानव सुतार ने आउट किया जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाये । अंगकृष रघुवंशी (0), साइराज पाटिल (चार), सूर्यांश शेडगे (10) और कप्तान शारदुल ठाकुर (दो ) के सस्ते में आउट होने के बाद रहाणे को अथर्व अंकोलेकर से सहयोग मिला ।

आठवें नंबर पर आये अंकोलेकर ने नौ गेंद में 26 रन बनाये ।

इससे पहले राजस्थान ने दीपक हुड्डा (31 गेंद में 51 रन ) और मुकुल चौधरी (28 गेंद में नााबाद 54 रन ) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 216 रन बनाये ।

भाषा  मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में