दहिया चमके, हरियाणा स्टीलर्सने गुजरात जायंट्स को 40-37 से हराया
दहिया चमके, हरियाणा स्टीलर्सने गुजरात जायंट्स को 40-37 से हराया
जयपुर, 15 सितंबर (भाषा) कप्तान जयदीप दहिया के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुजरात जायंट्स को 40-37 से हरा दिया।
दहिया ने हाई फाइव से टीम को बढ़त दिलाई जबकि शिवम पटारे ने नौ रेड अंक और तीन टैकल अंक हासिल किए।
विनय ने भी आठ रेड अंक हासिल करके हरियाणा स्टीलर्स के लिए योगदान दिया।
हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में पांच सुपर टैकल किए जो अंततः दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुआ।
गुजरात जायंट्स के लिए राकेश संग्रोया ने सुपर 10 से 14 अंक जुटाए लेकिन ये टीम के काम नहीं आ सके।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



