हितेश और साक्षी ने विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के लिए दो और पदक पक्के किए

हितेश और साक्षी ने विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के लिए दो और पदक पक्के किए

हितेश और साक्षी ने विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के लिए दो और पदक पक्के किए
Modified Date: July 3, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: July 3, 2025 7:24 pm IST

अस्ताना (कजाखस्तान), तीन जुलाई (भाषा) हितेश गुलिया और साक्षी ने बृहस्पतिवार को यहां विश्व मुक्केबाजी कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए दो और पदक पक्के किए।

इस साल के शुरू में ब्राजील चरण के स्वर्ण पदक विजेता हितेश ने पुरुषों के 70 किग्रा क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान के अल्माज ओरोजबेकोव पर 5-0 से जीत दर्ज की।

महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग में साक्षी ने ब्राजील की तातियाना रेजिना डि जीसस चागास को सर्वसम्मत फैसले में शिकस्त दी।

 ⁠

वहीं बुधवार को मीनाक्षी (48 किग्रा) और पूजा रानी (80 किग्रा) के अलावा संजू (60 किग्रा) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पोडियम में स्थान पक्के किए।

अनामिका (51 किग्रा) क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर दावेदारी में बनी हुई हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में