मेजबान कतर की विश्व कप टीम का ‘शो’ खत्म |

मेजबान कतर की विश्व कप टीम का ‘शो’ खत्म

मेजबान कतर की विश्व कप टीम का ‘शो’ खत्म

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : November 26, 2022/11:48 am IST

दोहा, 26 नवंबर (एपी) मेजबान कतर का फीफा विश्व कप में सफर खाड़ी देश में फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट को लांच करने के एक हफ्ते के अंदर ही खत्म हो गया।

कतर को शुक्रवार को विश्व कप में सेनेगल से 1-3 की हार से लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और उसकी टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि कुछ घंटों बाद ही हो गयी जब नीदरलैंड और इक्वाडोर ने ग्रुप ए के एक अन्य मैच में 1-1 से ड्रा खेला।

इससे कतर विश्व कप के 92 वर्ष के इतिहास में इतनी जल्दी बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बन गया। कतर अंतिम 16 के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकता, भले ही नीदरलैंड के खिलाफ ग्रुप के अंतिम मैच का नतीजा कुछ भी हो।

दक्षिण अफ्रीका 2010 में ग्रुप चरण से ही बाहर होने वाली एक अन्य मेजबान टीम रही है लेकिन वह कम से कम एक जीत और एक ड्रा खेलने में सफल रही थी।

कतर के कोच फेलिक्स सांचेज ने अपनी टीम के आधिकारिक रूप से बाहर होने से पहले कहा, ‘‘अगर आपने इस टूर्नामेंट में हमारे बहुत आगे तक पहुंचने की उम्मीद की थी तो यह निराशाजनक होगा। हमारा लक्ष्य प्रतिस्पर्धी होना था। ’’

कतर की टीम भले ही 2019 एशियाई चैम्पियन हो लेकिन पिछले रविवार को उद्घाटन समारोह के बाद हुए इक्वाडोर से पहले मैच में 0-2 से मिली हार के दौरान ‘नर्वस’ दिखी।

दूसरे मैच में कतर का प्रदर्शन इतना बढ़िया नहीं था लेकिन कम से कम उसके लिये एक गोल हुआ।

कतर की टीम मेजबान होने के नाते पहली बार विश्व कप में खेल रही है, वह कभी भी इस टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी।

वहीं सेनेगल का अभियान नीदरलैंड से पहले मैच में मिली हार के बाद इस नतीजे से पटरी पर आ गया। अब टीम मंगलवार को इक्वाडोर से भिड़ेगी।

एपी नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)