हैदराबाद ने भी ईस्ट बंगाल को हराया
हैदराबाद ने भी ईस्ट बंगाल को हराया
मडगांव, 15 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद एफसी ने शुरू में पिछड़ने के बाद कप्तान एरिडेन सांटाना के एक मिनट के अंदर किये गये दो गोल की मदद से शानदार वापसी करके मंगलवार को यहां हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एससी ईस्ट बंगाल को 3-2 से पराजित किया।
इस जीत से हैदराबाद 11 टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उसके अब नौ अंक हो गये हैं। ईस्ट बंगाल की यह चौथी हार है और वह एक अंक के साथ सबसे निचली पायदान पर बना हुआ है।
ईस्ट बंगाल ने 26वें मिनट में जैक्वेस मैगहोमा के गोल की मदद से बढ़त बनायी। इस तरह से मैगहोमा आईएसएल में ईस्ट बंगाल के लिए गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने। इंजुरी टाइम में हैदराबाद को पेनाल्टी मिला लेकिन कप्तान सांटाना गोल नहीं कर सके।
हैदराबाद एफसी बराबरी का गोल करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही थी। इसी कारण उसने दूसरा हाफ शुरू होते ही हमले तेज कर दिए। उसने 54वें मिनट में एक मौका खोया लेकिन कप्तान सांटाना ने 56वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
सांटाना यही नहीं रुके और उन्होंने तुरंत ही एक और गोल करते हुए हैदराबाद को 2-1 से आगे कर दिया। सांटाना ने लिस्टन कोलाको के सहयोग से यह गोल किया। मैच की सूरत पूरी तरह बदल चुकी थी। दो मिनट पहले तक जो टीम 0-1 से पीछे थे वह दो मिनट बाद 2-1 से आगे हो चुकी थी। सांटाना ने इस सत्र में अपना चौथा गोल किया।
हैदराबाद की तरफ से तीसरा गोल हालीचरण नारजो ने 68वें मिनट में किया। ईस्ट बंगाल के मैगहोमा ने 81वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



