हैदराबाद एफसी ने युवा खिलाड़ियों आकाश मिश्रा, रोहित दानु और बिएका जोंगते से करार किया

हैदराबाद एफसी ने युवा खिलाड़ियों आकाश मिश्रा, रोहित दानु और बिएका जोंगते से करार किया

हैदराबाद एफसी ने युवा खिलाड़ियों आकाश मिश्रा, रोहित दानु और बिएका जोंगते से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 16, 2020 11:59 am IST

हैदराबाद, 16 अक्टूबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को युवा खिलाड़ियों आकाश मिश्रा, रोहित दानू और लालबिआखलुआ ‘बिएका’ जोंगटे को आगामी सत्र के लिए करार किया है।

ये तीनों खिलाड़ी 2022-23 सत्र के आखिर तक इस आईएसएल क्लब के साथ रहेंगे।

ये युवा खिलाड़ी इससे पहले आई-लीग टीम इंडियन एरोज का हिस्सा थे जिन्होंने आयु वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

 ⁠

एचएफसी के सह-मालिक वरुण त्रिपुरानेनी ने कहा, ‘‘हैदराबाद एफसी में हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम युवाओं को न केवल टीम के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में देखते हैं, बल्कि बिएका, आकाश और रोहित हमारी समग्र योजना का अहम हिस्सा है। हम इन तीनों खिलाड़ी से करार कर बहुत खुश है।’’

उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ी टीम के साथ गोवा में अभ्यास कर रहे है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में