चेन्नई सुपर वॉरियर्स को हराकर हैदराबाद रॉयल्स आईपीबीएल के फाइनल में पहुंचा
चेन्नई सुपर वॉरियर्स को हराकर हैदराबाद रॉयल्स आईपीबीएल के फाइनल में पहुंचा
नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) हैदराबाद रॉयल्स ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्वालीफायर एक में चेन्नई सुपर वॉरियर्स को 4-2 से हराकर शनिवार को इंडियन पिकलबॉल लीग (आईपीबीएल) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
मुंबई स्मैशर्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ लेपर्ड्स को समान स्कोर से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में हैदराबाद रॉयल्स का सामना करेगी जबकि लखनऊ की टीम का सफर मौजूदा टूर्नामेंट में खत्म हो गया।
इससे पहले चौथे स्थान के लिए तीन-तरफा मुकाबले में मुंबई की टीम ने शुरुआती मैच में कैपिटल वॉरियर्स गुड़गांव को 25-24 से हराया, फिर बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 25-22 से मात देकर क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की की।
इस दौरान विश्व पिकलबॉल महासंघ के अध्यक्ष जेवियर रेगालाडो भी मौजूद थे।
पांचवें और छठे स्थान के मैच में बेंगलुरु ने गुड़गांव को 25-21 से हराया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



