हैदराबाद का अजेय अभियान जारी, एटीकेएमबी को ड्रॉ पर रोका

हैदराबाद का अजेय अभियान जारी, एटीकेएमबी को ड्रॉ पर रोका

हैदराबाद का अजेय अभियान जारी, एटीकेएमबी को ड्रॉ पर रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: December 11, 2020 4:25 pm IST

मडगांव, 11 दिसम्बर (भाषा) जोआओ विक्टर के पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शुक्रवार को यहां मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) को 1-1 से ड्रा पर रोककर अपना अजेय अभियान जारी रखा।

एटीकेएमबी की टीम को पांच मैचों में पहली बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। वहीं, हैदराबाद का चार मैचों में यह तीसरा ड्रा है और टीम छह अंकों के साथ तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गयी है।

दोनों टीमें मध्यांतर तक गोलरहित बराबरी पर थी। मनवीर सिंह ने 54वें मिनट में एटीके मोहन बागान को बढ़त दिलायी लेकिन जोआओ विक्टर ने 65वें मिनट में बराबरी का गोल दागकर हैदराबाद को एक अंक दिलाया।

 ⁠

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में