हैदराबाद तूफान्स ने एचआईएल जीसी को 2-0 से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया
हैदराबाद तूफान्स ने एचआईएल जीसी को 2-0 से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया
भुवनेश्वर, 23 जनवरी (भाषा) हैदराबाद तूफान्स ने शुक्रवार को यहां एलिमिनेटर में एचआईएल जीसी को 2-0 से हराकर पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के क्वालीफायर 2 में जगह पक्की की।
शिलानंद लाकड़ा (16वें, 39वें) ने शानदार दो गोल करके अपनी टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मदद की।
हैदराबाद तूफान्स रविवार को क्वालीफायर 2 खेलेगी जबकि एचआईएल जीसी सोमवार को तीसरे और चौथे स्थान के लिए होने वाला मैच खेलेगी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द


Facebook


