ड्रॉ की आदत छोड़ केरल के खिलाफ जीत की कोशिश करेगा हैदराबाद

ड्रॉ की आदत छोड़ केरल के खिलाफ जीत की कोशिश करेगा हैदराबाद

ड्रॉ की आदत छोड़ केरल के खिलाफ जीत की कोशिश करेगा हैदराबाद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: February 15, 2021 2:24 pm IST

वास्को, 15 फरवरी (भाषा) हैदराबाद एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र में मंगलवार को टीम जब केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश फिर से शीर्ष में जगह पक्की करने की होगी।

अंकों के मामले में हैदराबाद एफसी चौथे स्थान पर काबिज एफसी गोवा के साथ है। दोनों टीमों के 24-24 अंक है। तीसरे नंबर पर विराजमान नॉर्थईस्ट युनाइटेड से दो अंक पीछे है। प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हैदराबाद एफसी अब और अंक नहीं गंवा सकती है जिसे लीग चरण में तीन और मैच खेलने है।

प्लेऑफ की दौड से लगभग बाहर हो चुके केरल ने अब तक 29 गोल गंवाये है, जोकि लीग में दूसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है।

 ⁠

हैदराबाद के कोच मैनुअल मारक्वेज का मानना है कि इसका मतलब यह नहीं है कि केरल को हल्के में लिया जा सकता है।

मारक्वेज ने कहा, ‘‘ अन्य टीमों की तरह ही केरल भी है, जोकि तालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर है। हम अपनी शैली के हिसाब से केरल के खिलाफ खेलेंगे। हम अपनी शैली में बदलाव नहीं करेंगे क्योंकि हमें जीतने की जरूरत है। हम नौ मैचों से अजेय हैं, लेकिन उनमें से छह ड्रॉ भी है। हमें मैचों को जीतने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि हमारे लिए सत्र काफी शानदार रहा है। हम शीर्ष चार में पहुंचना चाहते हैं।’’

केरल के कोच किबू विकुना मैच में खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल की उम्मीद कर रहे है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे अंदर आक्रमण और डिफेंस में संतुलन का अभाव है। हमने अधिकतर मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वी से ज्यादा मौके बनाएं हैं, लेकिन हम अंक नहीं ले पा रहे हैं और हमें इसमें सुधार करना होगा। हम अपनी गलतियों पर काम कर रहे हैं।’’

भाषा

आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में