हुंदै ने छह बड़े टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के साथ हाथ मिलाया
हुंदै ने छह बड़े टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के साथ हाथ मिलाया
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) हुंदै मोटर कंपनी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ वैश्विक साझेदारी की घोषणा की और 2026 से 2027 तक छह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए प्रीमियर (शीर्ष) साझेदार बन गई।
एक प्रीमियर साझेदार के तौर पर दक्षिण कोरियाई कंपनी को आईसीसी के आने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के लिए विशेष अधिकार और मौके मिलेंगे जिसमें पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 भी शामिल है।
इन अधिकारों में मैच के दिन टॉस जैसे पलों में हिस्सा लेना, स्टेडियम के अंदर प्रमुख ब्रांडिंग हासिल करना और प्रशंसकों को खास अनुभव देना शामिल है।
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है जिसके दो अरब से अधिक प्रशंसक हैं और जिनका जुनून आईसीसी की बड़ी प्रतियोगिताओं के दौरान विशेष तौर पर साफ दिखता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ये वैश्विक प्रतियोगिताएं इनोवेटिव डिजिटल और स्टेडियम के अंदर इंटीग्रेशन के जरिए प्रशंसकों को जोड़ने का एक शानदार मौका देती हैं। हम हुंदै का प्रीमियर साझेदार के तौर पर स्वागत करते हैं और साथ मिलकर शानदार प्रतियोगिताओं के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



