Gautam Gambhir on Bengaluru road shows: बेंगलुरु हादसे पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बोले- मैं कभी नहीं था रोड शो का समर्थक
Gautam Gambhir on bengaluru road shows: गंभीर ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं या क्या पिछले कुछ वर्षों में प्रशंसकों की प्रकृति बदल गई है।
Gautam Gambhir on bengaluru road shows, image source: Millennium Post
- समारोह के दौरान मची भगदड़ के कारण 11 प्रशंसकों की मौत
- ऐसे समारोह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया
मुंबई: Gautam Gambhir on bengaluru road shows, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल खिताबी जीत के समारोह के आयोजन में शामिल सभी लोगों की बृहस्पतिवार को कड़ी आलोचना की। इस समारोह के दौरान मची भगदड़ के कारण 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी।
कोलकाता में दो आईपीएल खिताब जीतने वाले समारोहों और भारत के 2007 टी20 विश्व कप जीतने के अभियान का हिस्सा रहे गंभीर ने सभी से ‘जिम्मेदार नागरिक’ बनने और लोगों के इसके लिए तैयार नहीं होने की स्थिति में ऐसे समारोह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कभी रोड शो के पक्ष में नहीं था। यहां तक कि 2007 में भी मैं इसके पक्ष में नहीं था। इसे बंद दरवाजे के पीछे या स्टेडियम में करें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।’’
गंभीर ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं या क्या पिछले कुछ वर्षों में प्रशंसकों की प्रकृति बदल गई है।
read more: ‘लंगड़े घोड़े’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर सिंधिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
भारत के मुख्य कोच ने कहा, ‘‘हमें हर पहलू में जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है, चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं। अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप 11 लोगों को नहीं खो सकते।’’

Facebook



