जिस दिन लगेगा अच्छी नहीं खेल पा रहा हूं, सीधे संन्यास ले लूंगा : रोहित |

जिस दिन लगेगा अच्छी नहीं खेल पा रहा हूं, सीधे संन्यास ले लूंगा : रोहित

जिस दिन लगेगा अच्छी नहीं खेल पा रहा हूं, सीधे संन्यास ले लूंगा : रोहित

:   Modified Date:  March 9, 2024 / 10:37 PM IST, Published Date : March 9, 2024/10:37 pm IST

धर्मशाला, 10 मार्च (भाषा ) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन जिस दिन उन्हें लगेगा कि वह अच्छा नहीं खेल पा रहे, वह तुरंत खेल को अलविदा कह देंगे ।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हराकर श्रृंखला 4 . 1 से जीत ली ।

रोहित ने मैच के बाद जियो सिनेमा से कहा ,‘‘ एक दिन जब मैं सुबह उठूंगा और मुझे लगेगा कि मैं अब अच्छा नहीं खेल सकता तो मैं तुरंत रिटायर हो जाऊंगा । लेकिन पिछले कुछ साल से मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं ।’’

रोहित ने 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में नौ शतक लगाये हैं । बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि रोहित इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे ।

श्रृंखला जीतने का श्रेय टीम को देते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप इस तरह टेस्ट जीतते हैं तो सब कुछ सही हो जाता है । एक समय पर लोग जायेंगे और आयेंगे , यह हम जानते हैं । इन युवा खिलाड़ियों के पास भले ही अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और मैने देखा है कि दबाव का बखूबी सामना किया है । जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)