इंपेक्ट प्लेयर कोच के लिए आदर्श नहीं लेकिन फैसला प्रशंसक करेंगे: पोंटिंग

इंपेक्ट प्लेयर कोच के लिए आदर्श नहीं लेकिन फैसला प्रशंसक करेंगे: पोंटिंग

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 08:05 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 08:05 PM IST

(कुशान सरकार)

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग में ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम हरफनमौला खिलाड़ियों के विकास में बाधा बन सकता है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि प्रशंसकों को इस विवादास्पद प्रणाली के भविष्य पर निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए।

पोंटिंग कभी ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम के समर्थक नहीं रहे हैं और यह बहस तब तेज हो गई जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा कि वह इस ‘नियम के प्रशंसक’ नहीं हैं क्योंकि यह भारतीय ऑलराउंडरों के विकास को नुकसान पहुंचाता है।

पोंटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘देखो, मुझे लगता है, मैंने कल इस पर रोहित शर्मा के कुछ बहुत ही दिलचस्प जवाब पढ़े। यह ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम हरफनमौला खिलाड़ियों को खेल से बाहर कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि आप अपने विशेषज्ञ बल्लेबाज को आठवें नंबर तक खिला सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि एक कोच और खिलाड़ियों के लिए यह शायद आदर्श नहीं है। मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह खेल लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करता है।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘टी20 खेल एक मनोरंजन पैकेज है और दर्शकों से यह पूछना शायद बेहतर होगा कि वे ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि अगर हर कोई इसे पसंद कर रहा है और दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं तो इसे रहना चाहिए’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर दर्शक इसे उतना पसंद नहीं कर रहे हैं तो कोई कारण नहीं है कि मैं पुरानी चीजों पर वापस न जा सकूं।’’

अंगुली की चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेलने वाले डेविड वार्नर को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा गया और उन्होंने थ्रोडाउन का भी सामना किया।

पोंटिंग ने कहा कि वह लगभग 85 से 90 प्रतिशत तक फिट हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘डेविड ने मैच के दिन एक फिटनेस परीक्षण दिया जिसमें वह करीब आ गया। कुछ दिन पहले वह शायद लगभग 85 या 90% फिट था। हमें उम्मीद है कि आज उसमें थोड़ा और सुधार होगा।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द