देवदत्त पडिक्कल पृथकवास में, 22 मार्च को कोविड-19 पॉजीटिव हुए थे

देवदत्त पडिक्कल पृथकवास में, 22 मार्च को कोविड-19 पॉजीटिव हुए थे

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 22 मार्च को कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव आने के बाद से अपने घर में पृथकवास में हैं। उनकी इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह जानकारी दी।

आईपीएल का 14वां सत्र नौ अप्रैल से गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मैच से शुरू होगा।

आरसीबी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ देवदत्त पडिक्कल 22 मार्च 2021 को कोविड-19 के जांच में पॉजीटिव मिले थे। उसके बाद से वह बेंगलुरु स्थित अपने घर में पृथकवास पर है। आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव होने पर वह आरसीबी के बायो-बबल में शामिल होंगे।’’

इस फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ आरसीबी मेडिकल टीम देवदत्त के साथ संपर्क में है ताकि उनकी सुरक्षा और बेहतर स्वस्थ सुनिश्चित हो सके। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और हम उनके टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहे है।’’

बीस साल के पडिक्कल पिछले सत्र में आसीबी के शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाये थे। वह आईपीएल के अपने पहले सत्र में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता