IND vs ENG Test Highlights: पहले पारी में इंग्लैण्ड की मजबूत शुरुआत.. 2 विकेट के नुकसान पर बनाये 225 रन, पोप और रुट क्रीज पर
इंग्लैंड के दो विकेट पर 225 रन
IND vs ENG Test Highlights || Image- IBC24 News File
- डकेट और क्रॉली की शानदार अर्धशतकीय पारियां।
- भारत ने पहली पारी में बनाए 358 रन।
- इंग्लैंड 133 रन से पीछे, पोप और रूट नाबाद।
IND vs ENG Test Highlights: मैनचेस्टर: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 225 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप 20 जबकि जो रूट 11 रन बनाकर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने क्रमश: 94 और 84 रन की पारी खेली।
READ MORE: जिंबाब्वे को 60 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में विजयी अभियान जारी रखा
IND vs ENG Test Highlights: भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट चटकाया। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे जिससे इंग्लैंड की टीम सिर्फ 133 रन पीछे है।
A strong start with the bat put England on 🔝 at the end of Day 2 in Manchester 🏏#ENGvIND 📝: https://t.co/FGxBigGy6J pic.twitter.com/zSVTZVzVNR
— ICC (@ICC) July 24, 2025

Facebook



