पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 317 रन पर समेटा

पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 317 रन पर समेटा

पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 317 रन पर समेटा
Modified Date: November 30, 2023 / 01:39 pm IST
Published Date: November 30, 2023 1:39 pm IST

सिलहट (बांग्लादेश), 30 नवंबर ( एपी ) बांग्लादेश ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड को पहली पारी में 317 रन पर आउट करके लंच तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिये थे ।

तीसरे दिन आठ विकेट पर 268 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउी और काइल जैमीसन ने टीम को 300 रन के पार पहुंचाकर सात रन की बढत दिलाई । साउदी ने 62 गेंद में 35 और जैमीसन ने 70 गेंद में 23 रन बनाये ।

अनियमित गेंदबाज मोमिनुल हक ने दोनों विकेट लेकर कीवी पारी का अंत किया ।

 ⁠

बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाये थे। दूसरी पारी में जाकिर हसन (14) और महमूदुल हसन ( पांच ) लंच तक क्रीज पर थे ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में