IND vs BAN 1st Test Highlights: मिडिल ऑर्डर ने बचाई टीम इंडिया की लाज.. पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन, अश्विन का शानदार शतक

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा।

IND vs BAN 1st Test Highlights: मिडिल ऑर्डर ने बचाई टीम इंडिया की लाज.. पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन, अश्विन का शानदार शतक

IND vs BAN 1st Test Day 1 Highlights | IND vs BAN 1st Test Full Score Card

Modified Date: September 19, 2024 / 07:06 pm IST
Published Date: September 19, 2024 7:04 pm IST

IND vs BAN 1st Test Day 1 Highlights: चेन्नई। टॉप ऑर्डर के ढह जाने के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने संघर्ष किया और पहले दिन का खेल ख़त्म हों तक टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान भारत के टॉप ऑलराउंडर आर आश्विन का रहा। उन्होंने संकट के समय संभलकर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक भी जड़ा। फ़िलहाल अश्विन 102 रनों पर नाबाद है। दूसरे छोर से उसका साथ दे रहे है रविंद्र जडेजा। जडेजा दिन के आखिर तक 86 रन के निजी स्कोर पर टिके हुए है। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट लिए रिकॉर्ड 195 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं।

Who is Hasan Mahmud: बांग्लादेश के इस युवा रफ्तार के सामने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने टेके घुटने.. रोहित-गिल और कोहली को दिखाया पैवेलियन का रास्ता 

IND vs BAN 1st Test Full Score Card

वही बात करें बांग्लादेश की तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी नकारने का उनका फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। चेन्नई के नम पिच पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों को जमकर छकाया और रोहित, गिल और कोहली को सस्ते में आउट कर वापस पैवेलियन भेजा। पंत के तौर पर उन्होंने अपना चौथा विकेट हासिल किया। हसन के 4 विकेट के अलावा बांग्लादेश की तरफ से नाहिद राणा और मेहंदी हसन ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।

 ⁠

IND vs BAN 1st Test Highlights बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा। दोनों देशो के बीच 3 टीए-20 के मुकाबले भी प्रस्तावित है। बता दें कि भारत इस वक़्त WTC के अंकतालिका में शीर्ष पर हैं वही पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर भारत आई बांग्लादेशी टीम के हौंसले सातवें आसमान पर है।

यहां Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown