Who is Hasan Mahmud: बांग्लादेश के इस युवा रफ्तार के सामने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने टेके घुटने.. रोहित-गिल और कोहली को दिखाया पैवेलियन का रास्ता
Who is Hasan Mahmud: बांग्लादेश के इस युवा रफ्तार के सामने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने टेके घुटने.. रोहित-गिल और कोहली को दिखाया पैवेलियन का रास्ता
Who is Hasan Mahmud
Who is Hasan Mahmud: नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है, जिसमें भारत की शुरुआत खराब रही है। टीम इंडिया ने 96 रन पर चार विकेट गंवा दिए। खास बात ये है कि ये चारों विकेट बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने लिए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत में भी हसन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने लंच से पहले रोहित शर्मा, फिर शुभमन गिल उसके बाद विराट कोहली को पवेलियन भेजा। वहीं, लंंच के बाद ऋषभ पंत को भी अपने निशाने में ले लिया।
Read More: आ गई खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी… इन खेलों में मेडल जीतने पर बन जाएंगे अधिकारी, रहेगी ये पावर
बता दें कि युवा तेज गेंदबाज हसन ने अब तक बांग्लादेश के लिए 4 टेस्ट 22 वनडे और 18 T20 मुकाबले खेले हैं। इससे पहले खेले गए 3 टेस्ट मैचों में हसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। हसन ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में महमूद ने 14 विकेट लिए थे, जिसमें उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/43 है।
Read More: Jio Diwali Dhamaka Offer: जियो यूजर्स की मौज ही मौज.. कंपनी ने लॉन्च किया दिवाली धमाका ऑफर, पूरे एक साल तक फ्री में मिलेगी ये सर्विस
टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस युवा गेंदबाज ने वनडे के 22 मैचों में 30 विकेट तो वहीं 18 T20 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं। बता दें कि मात्र 24 वर्ष के इस युवा तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था, जहां दो टेस्ट की 4 पारियों में 8 विकेट लिए थे।

Facebook



