Asia Cup IND vs PAK Match: भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल, 7वां विकेट गिरा

IND vs PAK live score: कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को 13वें ओवर में डबल झटके दिए। उन्होंने हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान वह हैट्रिक से चूक गए। फिलहाल 15 ओवर में पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवा दिए हैं।

Asia Cup IND vs PAK Match: भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल, 7वां विकेट गिरा

IND vs PAK Match in Asia Cup 2025

Modified Date: September 14, 2025 / 09:27 pm IST
Published Date: September 14, 2025 9:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान को पहली गेंद पर लगा झटका
  • कुलदीप यादव का डबल धमाका
  • पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा सस्ते में पवेलियन लौट गए

IND vs PAK Match in Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान को पहली गेंद पर लगा झटका

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच लपका। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है। हारिस 5 गेंद में तीन रन ही बना सके। पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां को एलबीडब्ल्यू दे दिया गया था लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रिव्यू लिया, जहां पर इम्पैक्ट लेग स्टंप के बाहर था और वह आउट होने से बच गए।

कुलदीप यादव का डबल धमाका

India vs Pakistan : कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को 13वें ओवर में डबल झटके दिए। उन्होंने हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान वह हैट्रिक से चूक गए। फिलहाल 15 ओवर में पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवा दिए हैं।

 ⁠

इसके पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 12 गेंद में तीन रन बनाए। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया।

IND vs PAK match: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। भारत और पाकिस्तान ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यूएई को एकतरफा मुकाबले में धोया

भारत ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यूएई को एकतरफा मुकाबले में धोया था, जबकि पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल की। इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर काफी विरोध हो रहा है। एशिया कप टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मुकाबले हुए, जिसमें से भारत ने दो और पाकिस्तान ने एक जीता है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

read more: CG Sarkari Naukri 2025: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में होगी 700 पदों पर भर्ती

read more:  महज शादी से इनकार, लंबे समय से शारीरिक संबंध को संज्ञेय अपराध नहीं बनाता


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com