राजकोट टेस्ट में विराट ने बनाए कई रिकॉर्ड, जड़ा टेस्ट क्रिकेट का 24वां शतक | IND vs West Indies:

राजकोट टेस्ट में विराट ने बनाए कई रिकॉर्ड, जड़ा टेस्ट क्रिकेट का 24वां शतक

राजकोट टेस्ट में विराट ने बनाए कई रिकॉर्ड, जड़ा टेस्ट क्रिकेट का 24वां शतक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : October 6, 2018/8:36 am IST

राजकोट। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर धोया। विराट कोहली ने 139 रन की पारी के साथ इस साल टेस्‍ट क्रिकेट में 1000 रन पूरा कर टेस्ट क्रिकेट का 24वां शतक भी पूरा किया। वह टेस्‍ट क्रिकेट में लगातार तीन कैलेंडर वर्ष में 1000 प्‍लस रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय और एशियाई बल्‍लेबाज़ हैं। 

पढ़ें- सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की गुंडागर्दी,परिचय पत्र मांगने पर टोल नाके के कर्मचारी को जमकर पीटा

कोहली ने 123 पारियों में 24 टेस्ट शतक लगाए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में कोहली से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन हैं। जिन्होंने 66 पारियों में 24 टेस्ट शतक जड़े हैं।

पढ़ें- भारत-रूस के बीच S-400 डिफेंस सिस्टम को लेकर करार,जानिए S-400 भारतीय सेना के लिए कितना खास है

 06-Oct-

पहले दिन 364 रन बनाने के बाद पहले कोहली और पंत ने जमकर चौके-छक्के जड़े। फिर उसके बाद बची-खुची कसर रवींद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बैटिंग ने पूरी कर दी। इसके साथ भारतीय टीम ने पहली पारी में 649 रनों का अंबार लगा दिया। ये वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है। राजकोट टेस्ट के पहले दिन पृथ्वी शॉ ने शतक जमाया जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 86 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन कप्तान कोहली ने 139, रवींद्र जडेजा 100 और पंत ने 92 रन की आक्रामक पारी खेली। भारत ने पहली पारी 649 रन पर घोषित कर दी। तो वहीं वेस्टइंडीज ने 94 पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers