India defeated Australia women team for first time in a test match

India vs Australia Test Match : भारत ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को पहली बार टेस्ट मैच में चटाई धूल, डेब्यू मैच में ऋचा घोष ने खेली शानदार पारी

India vs Australia Test Match : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 28 साल में टेस्ट क्रिकेट के पहले ‘घरेलू सत्र’ का शानदार अंत हुआ

Edited By :   Modified Date:  December 24, 2023 / 03:26 PM IST, Published Date : December 24, 2023/3:20 pm IST

मुंबई : India vs Australia Test Match : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 28 साल में टेस्ट क्रिकेट के पहले ‘घरेलू सत्र’ का शानदार अंत हुआ जब मेजबान टीम ने रविवार को यहां एकमात्र टेस्ट में आठ विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को पहली बार टेस्ट मैच में शिकस्त दी। मैच के अंतिम दिन भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने सुबह 28 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटकाए जिससे मेहमान टीम दूसरी पारी में 261 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें : MP Congress Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ली बैठकें..

भारत ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

India vs Australia Test Match :  भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 19वें ओवर में दो विकेट पर 75 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स भी 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय महिला टीम 1995 के बाद पहली बार किसी सत्र में घरेलू सरजमीं पर एक से अधिक टेस्ट खेल रही थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे मैच के दौरान टीम दबदबा बनाने में सफल रही।

भारत ने इससे पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड की महिला टीम को भी एकमात्र टेस्ट में 347 रन के बड़े अंतर से हराया था। यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में यह भारत की पहली जीत है। भारतीय महिला टीम ने अब तक 40 टेस्ट में सात जीत दर्ज की है जबकि छह मैच गंवाए है। टीम के 27 मैच ड्रॉ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस दमदार स्कीम से होगा जबरदस्त फायदा, हर महीने डबल होगी इनकम! 

ऋचा घोष ने डेब्यू मैच में खेली अर्धशतकीय पारी

India vs Australia Test Match :  पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ जीत के दौरान जहां जेमिमा, शुभा सतीश और रेणुका सिंह ठाकुर जैसे नए टेस्ट सितारे उभरे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 साल की ऋचा घोष ने पदार्पण करते हुए 52 रन की पारी खेली।

चौथे दिन की सुबह भारतीय स्पिनरों का दबदबा रहा। स्नेह राणा (63 रन पर चार विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड़ (42 रन पर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेटने में अधिक समय नहीं लगाया। ऑस्ट्रेलिया की नजरें अपनी 46 रन की बढ़त को मजबूत करने पर टिकी थी लेकिन पहले सत्र में 45 मिनट के भीतर ही उसने अपने बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिए।

पूजा वस्त्राकर (40 रन पर एक विकेट) ने ऐशलेग गार्डनर (07) को पगबाधा करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। स्नेह ने इसके बाद अनाबेल सदरलैंड (27) और एलेना किंग (00) को पवेलियन भेजा। राजेश्वरी ने किम गार्थ (04) को आउट करके पारी की पहली सफलता हासिल की और फिर जेस योनासेन (09) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंत किया।

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: किसीकी फिसली ज़ुबान, तो कोई बना कुली, देखें इस साल में कौन-कौन नेता हुए ट्रोल का शिकार 

स्मृति और रिचा ने की अर्धशतकीय साझेदारी

India vs Australia Test Match :  पहली पारी में 219 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ऩे दूसरी पारी में 261 रन बनाए। पहली पारी में 406 रन बनाने वाले भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला। शेफाली वर्मा (04) ने पारी की पहली गेंद पर चौका मारा लेकिन गार्थ के इसी ओवर में विकेटकीपर एलिसा हीली को कैच दे बैठीं। बेन मूनी ने गार्डनर की गेंद पर ऋचा घोष (13) का आसान कैच टपकाया जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। स्मृति और रिचा ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर भारत की राह आसान की। ऋचा के आउट होने के बाद स्मृति ने जेमिमा के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp