विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल

विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 02:01 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 02:01 PM IST

चेन्नई, 25 अप्रैल ( भाषा ) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नव निर्वाचित सचिव देव नटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच इस साल विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी का दावा करेगा ।

सत्रह वर्ष के गुकेश टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर विश्व चैम्पियनशिप के सबसे युवा चैलेंजर बने । विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले की तारीख और स्थान अभी तय नहीं है ।

गुजरात शतरंज संघ के प्रमुख पटेल ने कहा ,‘‘ हम फिडे से बात करेंगे । हमें उम्मीद है कि भारत में सर्वश्रेष्ठ विश्व चैम्पियनशिप खेली जायेगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय सबसे अहम लक्ष्य फिडे को विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी का प्रस्ताव देना नहीं बल्कि देश में शतरंज को लोकप्रिय बनाकर इसे अमली जामा पहनाने का है ।’’

पटेल ने कहा कि एआईसीएफ शुक्रवार को इस मसले पर फिडे से बात करेगा । उन्होंने कहा कि मेजबानी के दावेदार प्रदेशों में गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल है ।

भाषा मोना

मोना