भारत अंडर-19 ने पहले युवा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को रौंदा

भारत अंडर-19 ने पहले युवा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को रौंदा

भारत अंडर-19 ने पहले युवा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को रौंदा
Modified Date: October 2, 2025 / 11:21 am IST
Published Date: October 2, 2025 11:21 am IST

ब्रिसबेन, दो अक्टूबर (भाषा) भारत अंडर-19 टीम ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले युवा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को पारी और 58 रन से हराकर इस दौरे पर अपना दबदबा कायम रखा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच के चौथे दिन बृहस्पतिवार को यहां अपनी दूसरी पारी आठ रन पर एक विकेट से आगे से शुरू की। पूरी टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 127 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की पहली पारी में 243 रन के जवाब में भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के शानदार शतकों की मदद से 428 रन बनाये थे। टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी।

 ⁠

पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाये।  खिलान पटेल ने भी तीन विकेट लिए जबकि अन्मोलजीत सिंह और किशन कुमार ने दो-दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का मौका नहीं दिया।

श्रृंखला का दूसरा और अंतिम युवा टेस्ट सात अक्टूबर से मैके में शुरू होगा।

भारत अंडर-19 टीम ने इससे पहले तीन मैचों की युवा एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया-19 को 3-0 से हराया था।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में