भारत की अंडर 23 टीम का सामना दूसरे दोस्ताना मैच में ईराक से

भारत की अंडर 23 टीम का सामना दूसरे दोस्ताना मैच में ईराक से

भारत की अंडर 23 टीम का सामना दूसरे दोस्ताना मैच में ईराक से
Modified Date: August 27, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: August 27, 2025 10:27 pm IST

कुआलालंपुर, 27 अगस्त (भाषा ) पहले दोस्ताना मैच में 1 . 2 से मिली हार के बाद भारत की फुटबॉल अंडर 23 पुरूष राष्ट्रीय टीम बृहस्पतिवार को दूसरे मैच में ईराक से खेलेगी ।

यह मैच अगले सप्ताह दोहा में होने वाले एएफसी अंडर 23 एशियाई कप क्वालीफायर्स से पहले आखिरी मैच है ।

पहले मैच के बारे में मुख्य कोच नौशाद मूसा ने कहा कि इससे काफी सीखने को मिला ।

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी प्रतिस्पर्धी मैच था और इससे हमे अच्छा अनुभव मिला । इस तरह के मैचों से लड़कों को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की जरूरतों के बारे में पता चला और उनका आत्मविश्वास भी बढा ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में