भारत को 62 रन की बढत

भारत को 62 रन की बढत

भारत को 62 रन की बढत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: December 18, 2020 11:40 am IST

एडीलेड, 18 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 191 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट नौ रन पर गंवा दिया ।

भारत को कुल 62 रन की बढत मिल गई है । पहली पारी में भारत ने 244 रन बनाये थे ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मयंक अग्रवाल पांच और ‘नाइट वॉचमैन’ के तौर पर आये जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना क्रीज पर थे ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में