भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये दूसरे महिला टी20 मैच का स्कोर
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये दूसरे महिला टी20 मैच का स्कोर
विशाखापत्तन, 23 दिसंबर (भाषा) भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को यहां खेले गये दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
श्रीलंका पारी
विष्मी गुणारत्ने का एवं बो क्रांति 01
चामरी अटापट्टू का अमनजोत बो राणा 31
हसिनी परेरा का एवं बो श्री चरणी 22
हर्षता समरविक्रमा रन आउट 33
कविशा दिलहारी का अमनजोत बो श्री चरणी 14
नीलाक्षी डिसिल्वा का श्री चरणी बो वैष्णवी 02
कौशिनी नुत्यांगना रन आउट 11
शशिनी गिम्हानी का मंधाना बो वैष्णवी 00
काव्या कविंदी रन आउट 01
मल्की मदारा नाबाद 01
अतिरिक्त: 12
कुल योग (20 ओवर में नौ विकेट पर) 128 रन
विकेट पतन: 1-2, 2-38, 3-82, 4-104) 5-109, 6-121, 7-122, 8-126 , 9-128
गेंदबाजी:
क्रांति गौड़ 3-0-21-1
अरुंधति रेड्डी 3-0-22-0
स्नेह राणा 4-1-11-1
अमनजोत कौर 2-0-11-0
वैष्णवी शर्मा 4-0-32-2
श्री चरणी 4-0-23-2
जारी भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



