विराट कोहली के धमाल का साल, श्रीलंका से सीरीज में कई कमाल

विराट कोहली के धमाल का साल, श्रीलंका से सीरीज में कई कमाल

  •  
  • Publish Date - December 6, 2017 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ में मैन ऑफ द सीरीज़ और फिरोजशाह कोटला मैच के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है। 

न सिर्फ इस सीरीज बल्कि इस पूरे साल कोहली कमाल के फॉर्म में रहे और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका बल्ला रन उगलता रहा। 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 606 रन बनाने वाले विराट ने तीन साल के भीतर तीसरी बार एक सीरीज़ में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया 692 रन के खिलाफ,   2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन और अब 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने ये कामयाबी दर्ज की। विराट से पहले राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर दो-दो बार ऐसा कर चुके थे।

ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का एक दूजे के होंगे, इसी महीने होगी शादी

अगर सिर्फ 2017 में कोहली के आंकड़े देखें तो वो पूरे रनमशीन नज़र आते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 75.64 रन प्रति पारी की औसत से 1059 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक शामिल हैं। वन डे क्रिकेट में उन्होंने 76.84 रनों के औसत से 6 शतकों की बदौलत 1460 रन बनाए हैं और टी-ट्वेंटी में उन्होंने 229 रन बनाए, जिनमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं और औसत रहा 37.27 कुल मिलाकर 2017 में विराट कोहली ने 2818 रन बनाए हैं, जिनमें 11 शतक हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24