पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला

पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला

  •  
  • Publish Date - November 29, 2021 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

कानपुर, 29 नवंबर ( भाषा ) विल समरविले और टॉम लैथम ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन लंच से पहले भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी और न्यूजीलैंड ने 284 रन के लक्ष्य के जवाब में एक विकेट खोकर 79 रन बना लिये ।

अगले दो सत्र में न्यूनतम 60 ओवर फेंके जाने हैं जिनमें भारत को नौ विकेट लेने हैं और न्यूजीलैंड को 205 रन बनाने हैं ।

समरविले 109 गेंद में 36 और लैथम 96 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं ।दोनों ने दूसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 76 रन जोड़ लिये हैं ।भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली ।

रविंद्र जडेजा की एक गेंद पर लैथम चकमा जरूर खा गए । आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर भारत ने डीआरएस लिया लेकिन रिव्यू से साफ था कि गेंद विकेट पर नहीं पड़ रही थी ।

ईशांत शर्मा और उमेश यादव भी इस पिच पर टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसी गेंदबाजी नहीं कर सके । ईशांत पहले स्पैल में बिल्कुल लय में नजर नहीं आये । उन्होंने और उमेश ने शॉर्ट गेंदें भी डाली लेकिन समरविले विचलित नहीं हुए । आम तौर पर दसवें नंबर पर उतरने वाले समरविले ने उमेश को तीन चौके भी जड़े जिससे उनका आत्मविश्वास बढा ।

पहली पारी में शतक से पूाच रन से चूके लैथम ने स्पिनरों के खिलाफ रक्षात्मक खेल दिखाया लेकिन जडेजा को एक चौका भी जड़ा।

भाषा मोना

मोना